हरिद्वार
बच्चे मन के सच्चे, आज बच्चों का दिन यानी बाल दिवस, जिले के पुलिस कप्तान बच्चों की स्कूल बस में चढ़ गए और बच्चों को बाल दिवस यानी चिल्ड्रंस डे की शुभकामनाएं दी, मामला है हरिद्वार जिले का, जहां हरिद्वार देहात क्षेत्र (मंगलौर) भ्रमण से वापस लौटते समय एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह सामने से आ रही स्कूल बस में अचानक चढ़ गए। जहां बच्चों के साथ खुशनुमा पल बिताते हुए उनको चिल्ड्रंस डे की शुभकामनाएं दी।
अचानक एसएसपी को अपने बीच पाकर आश्चर्यचकित हुए बच्चों को द्वारा चॉकलेट वितरित की गई एवं हल्के फुल्के अंदाज में कुछ सवाल भी पूछे गए जिस पर सही जवाब देने वाले छात्रों को दो-दो चॉकलेट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। चहल पहल के इस माहौल में बच्चों को “भविष्य के सपनों को साकार करने हेतु जरूरी टिप्स” दिए। अजय सिंह द्वारा पूर्व में भी बतौर एसपी सिटी देहरादून रहते हुए चिल्ड्रंस डे पर ऐसे ही अचानक बच्चों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई किया था।
More Stories
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश के 5वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की’
मुख्य सचिव ने सभी विभागों में बायोमैट्रिक को किया अनिवार्य
धामी सरकार का ठोस एक्शन प्लान, डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ राज्यभर में बहुस्तरीय अभियान शुरू, सभी विभाग मैदान में, “डेंगू-चिकनगुनिया से जंग में हर नागरिक की भागीदारी ज़रूरी”— डॉ. आर. राजेश कुमार