हरिद्वार
कार्तिक पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण के स्नान तो संपन्न हो गए ओर करीब 16 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हरिद्वार आकर मां गंगा में पवित्र डुबकी भी लगाई। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने से जहां पुलिस प्रशासन को भारी व्यवस्था करनी पड़ी। वही हर की पैड़ी हर की पैड़ी के घाटों पर कचरे का ढेर लगा गया,हर तरफ कूड़े और खासकर पॉलिथीन का अंबार लगा हुआ दिखाई दे रहा था। इतनी बड़ी संख्या में पॉलीथिन को प्रयोग के बाद यात्रियों द्वारा छोड़ा जाना जिला प्रशासन और नगर निगम पर सवालिया निशान लगाता है। खुलेआम पॉलीथिन और प्लास्टिक की केने बेची जाती देखी गयी। आपको बता दें कि हरिद्वार में पॉलिथीन और प्लास्टिक केन बेचने पर बेचने पर प्रतिबंध है, मगर इस स्नान ने जिला प्रशासन की और नगर निगम की पोल खोल कर रख दी ,
खुद नगर निगम मान है कि स्नान के बाद उसने घाटों से लगभग 350 मीट्रिक टन कूड़ा उठाया है। अब पॉलीथिन और प्लास्टिक केन की बिक्री रोकने को 20 सदस्यीय टीम का गठन किया जा रहा है और इनके होलसेलर की पहचान की जा रही गए और उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान