प्रेम लाल टम्टा(सीओ पौड़ी)
पौड़ी
पौड़ी के बैजरो क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जहाँ एक युवक ग्रामीणों की डर से नदी में छलांग लगाते नजर आ रहा है जिसे बचाने के प्रयास भी किये जा रहे थे, सीओ प्रेम लाल टम्टा ने वारयल वीडियो की पुष्टि की है। बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है जिसमे गांव की एक युवती कुछ साल पूर्व दिल्ली गई थी यहां एक युवक के साथ युवती सम्पर्क में आई और दोनों का आपसी तालमेल बढ़ गया था इसके बाद परिजन युवती को घर ले आये। वहीं जब युवक अपने दोस्त के साथ युवती को उसके गांव से भगाने के लिए पहुँचा और भगाने के जतन भी किये लेकिन आधे रास्ते मे ग्रामीणों ने युवक और उसके दोस्त को घेर दिया जिस पर युवक ने नदी में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि इस दौरान युवक की जान बच गई और पुलिस ने युवती और युवक को उनके परिजनो को सुपुर्द कर दिया है।
More Stories
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर ली गई उनकी कुशल क्षेम, बुजुर्गाें ने दिया दून पुलिस को आशिर्वाद
देवता का अवतार हुआ गिरफ्तार, स्वंय को देवता का अवतार बताने वाले 1 फर्जी भेषधारी बाबा को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग मचाने वालों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, मामूली विवाद के चलते दो पक्षों द्वारा विधौली व केहरी गांव मे मचाया जा रहा था हुडदंग, 5 हुड़दंगी गिरफ्तार