देहरादून
रामगढ़िया सभा देहरादून के तत्वावधान मे महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया जी के जन्म दिवस को समर्पित 62वां वार्षिक विश्वकर्मा दिवस श्रद्धा पूर्वक कथा – कीर्तन के रूप में मनाया गया l
रामगढ़िया भवन, पटेल नगर में आयोजित कार्यक्रम मे प्रात: श्री अखण्ड पाठ साहिब जी के भोग के पश्चात काका मनप्रीत सिंह ने शब्द “अमृत नाम परमेश्वर तेरा जो सिमरे सो जीवय “, भाई प्रीतम सिंह जी, लिटिल ने शब्द ” अवल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब बन्दे, एक नूर ते सब जग उपजिया कौन भले कौन मंदे ” गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के हेड ग्रंथी ज्ञानी शमशेर सिंह ji ने कहा कि जीवन एवं रोज़ी रोटी देने वाला दाता ही है, जस्सा सिंह रामगढ़िया ने 1783 मे दिल्ली फतह की एवं तख्ते ताउस को गुरु रामदास जी के स्थान पर ले आये,बाबा विश्वकर्मा जी शिल्प कला के जन्म दाता हैँ l
भाई देविंदर सिंह जी, हजूरी रागी गुरुद्वारा पटेल नगर ने शब्द “हल्ले यारा हल्ले यारा खुश खबरी ” एवं रागी भाई मनजीत सिंह जी मीत ने शब्द ” मेरे बाबा मैं बउरा सब खलक सेयानी मैं बउरा ” एवं ” धन धन धन जन आया जिस प्रसाद सब जगत तराया “का गायन कर संगत को निहाल किया l गुरबक्श सिंह राजन, गुलज़ार सिंह, जगमिंदर सिंह छाबड़ा, चरणजीत सिंह चन्नी, हरमोहिंदर सिंह, जसविंदर सिंह जी को सरोपे देकर सम्मानित किया l
मंच का संचालन स. करतार सिंह एवं महासचिव सेवा सिंह मठारु ने किया एवं बिरादरी को सभा के सदस्य बनने के लिये प्रेरित किया l कार्यक्रम के पश्चात संगत ने लंगर छका l इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष स. सुरजीत सिंह जुतले, उपाध्यक्ष परमजीत सिंह कुंदी महासचिव सेवा सिंह मठारु, कोषाध्यक्ष रघुवीर सिंह, सचिव राजिंदर सिंह राजा,लक्खा सिंह, दिलबाग़ सिंह, गुरमीत सिंह मीता, करतार सिंह, बलदेव सिंह, मनजीत सिंह चान्ना,सुरिंदर सिंह रामगढ़िया, गुरदीप सिंह, हरबन्स सिंह, ईश्वर सिंह,अरविन्दर सिंह,सेवा सिंह हुंजन,हरचरण सिंह चान्ना,चरणजीत सिंह, आदि सहयोग कर रहे थे l
More Stories
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर ली गई उनकी कुशल क्षेम, बुजुर्गाें ने दिया दून पुलिस को आशिर्वाद
देवता का अवतार हुआ गिरफ्तार, स्वंय को देवता का अवतार बताने वाले 1 फर्जी भेषधारी बाबा को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग मचाने वालों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, मामूली विवाद के चलते दो पक्षों द्वारा विधौली व केहरी गांव मे मचाया जा रहा था हुडदंग, 5 हुड़दंगी गिरफ्तार