बस की टक्कर ने ली युवक की जान, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया हंगामा

देहरादून

विकासनगर रूट की बस की टक्कर से मरे युवक का शव परिजनों ने बुधवार दोपहर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम बल्लूपुर से गढ़ी कैंट जाने वाली रोड पर सिनर्जी अस्पताल के बाहर लगाया गया। आधे घंटे से ज्यादा समय तक सड़क पर जाम लगा रहा। इससे आवाजाही में परेशानी हुई। पुलिस ने बल्लूपुर और ओएनजीसी चौक पर ट्रैफिक डायवर्ट करने के साथ ही जाम खुलवाया।

चकराता रोड पर एफआरआई के सामने मंगलवार शाम विकासनगर रूट की बेकाबू निजी बस ने दुपहिया सवार नरेश निवासी मानस विहार, बल्लूपुर चौक को टक्कर मार दी थी। गंभीर घायल नरेश की उपचार के दौरान सिनर्जी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार रात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। बुधवार सुबह परिजनों को शव मिला तो उन्होंने अस्पताल के बाहर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। बस मालिक को बुलाकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। एसएसआई कैंट संदीप कुमार ने बताया कि लोगों को समझाकर शव उठवाकर जाम खुलवाया गया। इसके बाद आवाजाही सामान्य हुई।

About Author

You may have missed