देहरादून
भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश के मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम धामी के निर्देश पर एसटीएफ में एएसपी स्वप्न किशोर के नेतृत्व में एक और छह सदस्यीय SIT टीम का गठन किया गया है। इस टीम में एक सीओ व चार इंसेक्टर शामिल रहेंगे। पूर्व में इस मामले में एसएसपी उधमसिंह नगर भी 11 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन कर चुके है।
उधर,पशुपालन व कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने साजिश के पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ बताया। कुछ दिन पहले पूर्व सीएम विजय बहुगुणा भी बेटे सौरभ के साथ सीएम धामी से मिले थे।
पुलिस के मुख्य प्रवक्ता एडीजे वी मुरुगेशन ने बताया कि सीएम ने इस मामले में SIT गठन के आदेश दिए थे। यह दोनों टीम मिलकर हत्या की साजिश का खुलासा करेगी।
सितारगंज से भाजपा विधायक व मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश का खुलासा होते ही पुलिस ने 11 अक्टूबर को बहेड़ी के गुड्डू तांत्रिक व हीरा सिंह समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कुछ दिन पहले ही हीरा सिंह मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिला था।
मंत्री सौरभ बहुगुणा से जुड़े इस मामले में पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने सीएम धामी से मुलाकात की। इस साजिश में खनन माफिया की भूमिका की भी जांच की जा रही है। उधर, इस मामले को देखते हुए मंत्री सौरभ बहुगुणा के आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है।
गौरतलब है कि आरोपी हीरा सिंह ने मंत्री की हत्या कराने के लिए 20 लाख की सुपारी दी थी। हीरा सिंह ने पांच लाख सत्तर हजार रुपए एडवांस में दिए थे। पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एडवांस रकम में से दो लाख 75 हजार रुपए बरामद किए है। पुलिस हीरा सिंह निवासी कोटा फार्म सिसोना सितारगंज, सतनाम सिंह निवासी ग्राम बऊनगर यूपी, हरभजन सिंह सिरसा फार्म के पास बहेड़ी, मो अजीज उर्फ गुड्डू निवासी नौदांडी बहेड़ी को गिरफ्तार कर चुकी है।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान