
श्री 108 महंत रवीन्द्र पुरी महाराज अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं सचिव श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की गरिमामय उज्जैन उपस्थिति में आज संध्या 6 बजे कालों के काल श्री महाकाल के नव निर्मित “श्री महाकाल लोक” के लोकार्पण कार्यक्रम जिसे भारत के यशस्वी प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया I*
*इस ऐतिहासिक धार्मिक अनुष्ठान में जन जन की सहभागिता हो सके इसे सुनिश्चित करने के लिए “भारतीय वैश्य महासंघ” एवं ” दिगंबर राजेश पुरी महाराज श्री अभयमठ शक्तिपीठ ने” एलईडी स्क्रीन पर श्री अभयमठ शक्तिपीठ लक्ष्मण चौक में सीधा प्रसारण की व्यव्स्था की। क्षेत्रीय श्रद्धालुओ ने इस व्यव्स्था का पुण्य लाभ लिया एवम यहीं से महाकाल के चरणों में अपनी उपस्थिति लगाकर अपना जीवन धन्य किया I इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, लक्ष्मण चौक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल,शिखर कुछ्छल,अरुण गोयल ,सुधीर कुमार,गोपाल सिंघल,महिला मंडल की अध्यक्षा रीना मेंहदीरत्ता,उपाध्यक्ष राखी गोयल, महामंत्री प्रशांत शर्मा,कोषाध्यक्ष कमलेश गोयल ,शशि शर्मा, रेखा बंसल, अन्नू गुप्ता,सुमेधा गुप्ता,सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

More Stories
मुख्यमंत्री उत्तराखंड का धर्मांतरण पर प्रहार, धर्मान्तरण प्रकरण में 5 अभियुक्तों को दून पुलिस ने भेजा न्यायिक अभिरक्षा में
मुख्यमंत्री धामी मुनस्यारी पहुंचे, जनता और जवानों से किया आत्मीय संवाद, सीएम ने विकास योजनाओं की समीक्षा की, “जनसेवा और सीमाओं की सुरक्षा-यही उत्तराखंड की पहचान है”-मुख्यमंत्री
रंगारंग कार्यक्रमों और भव्यता से आयोजित होगा प्रदेश का रजत जयंती समारोह कार्यक्रम- सचिव संस्कृति