देहरादून
डीएवी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर को साइबर ठगों ने कॉलेज का प्रिंसिपल बनकर चूना लगा दिया। ठगों ने प्रिंसिपल का फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट बनाया। इस नंबर से प्रोफेसर से संपर्क किया। इमरजेंसी की बात कहकर बैंक खाता देकर उसमें तीस हजार रुपये जमा करा लिए गए।
रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि धोखाधड़ी को लेकर डीएवी कॉलेज के प्रोफेसर डा. एके सिन्हा ने तहरीर दी। कहा कि 29 सितंबर को उनके पास व्हाट्सएप पर मैसेज आने शुरू हुए। जिसमे प्रोफाइल पर कॉलेज के प्रिंसिपल डा. केआर जैन की फोटो की लगी थी। बात हुई तो प्रोफेसर को लगा कि प्रिंसिपल चैट कर रहे हैं। उनसे तीस हजार रुपये मांगे। पीड़ित ने मैसेज में आए नंबर पर रकम भेज दी। इसके बाद प्राचार्य से संपर्क किया। तब पता लगा कि धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने रकम असोम के खाते में जमा कराई। जिसे उन्होंने होल्ड कराया और पुलिस को तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

More Stories
मुख्यमंत्री उत्तराखंड का धर्मांतरण पर प्रहार, धर्मान्तरण प्रकरण में 5 अभियुक्तों को दून पुलिस ने भेजा न्यायिक अभिरक्षा में
मुख्यमंत्री धामी मुनस्यारी पहुंचे, जनता और जवानों से किया आत्मीय संवाद, सीएम ने विकास योजनाओं की समीक्षा की, “जनसेवा और सीमाओं की सुरक्षा-यही उत्तराखंड की पहचान है”-मुख्यमंत्री
रंगारंग कार्यक्रमों और भव्यता से आयोजित होगा प्रदेश का रजत जयंती समारोह कार्यक्रम- सचिव संस्कृति