देहरादून
डीएवी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर को साइबर ठगों ने कॉलेज का प्रिंसिपल बनकर चूना लगा दिया। ठगों ने प्रिंसिपल का फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट बनाया। इस नंबर से प्रोफेसर से संपर्क किया। इमरजेंसी की बात कहकर बैंक खाता देकर उसमें तीस हजार रुपये जमा करा लिए गए।
रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि धोखाधड़ी को लेकर डीएवी कॉलेज के प्रोफेसर डा. एके सिन्हा ने तहरीर दी। कहा कि 29 सितंबर को उनके पास व्हाट्सएप पर मैसेज आने शुरू हुए। जिसमे प्रोफाइल पर कॉलेज के प्रिंसिपल डा. केआर जैन की फोटो की लगी थी। बात हुई तो प्रोफेसर को लगा कि प्रिंसिपल चैट कर रहे हैं। उनसे तीस हजार रुपये मांगे। पीड़ित ने मैसेज में आए नंबर पर रकम भेज दी। इसके बाद प्राचार्य से संपर्क किया। तब पता लगा कि धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने रकम असोम के खाते में जमा कराई। जिसे उन्होंने होल्ड कराया और पुलिस को तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, तेज हाई एल्टीट्यूट में सेवा के लिए डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को दी जा रही विशेष ट्रेनिंग
आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, पटेलनगर क्षेत्र से सट्टे के मुख्य बुकी को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त