देहरादून
उत्तराखंड में जीरो टॉलरेंस Zero Tolerance नीति के तहत काम कर रहे राज्य के CM पुष्कर सिंह धामी Uttarakhand CM Dhami Strict Action on Corruption के निर्देशों पर एक और बडा फैसला हुआ है। निलंबित चल रहे राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार को सेवाओं से बर्खास्त करने का फैसला लेते हुए आदेश जारी कर दिये गये है। सचल दल इकाई देहरादून के आशारोडी में तैनात रहते हुये हरियाणा नंबर के एक वाहन से जो की माल लेकर देहरादून आ रहा था से रिश्वत मांगने व लेने की शिकायत सीएम पोर्टल पर की गई थी। मामले की जांच संयुक्त आयुक्त अजय कुमार को सौॆंपी गई थी।


जांच में दोषी पाए जाने पर अनिल कुमार को आरोप पत्र सौंपने के बाद सेवा से बर्खास्त करने का पत्र शासन को प्रेषित किया गया था जिस पर निर्णय लेते हुये सरकार ने विवादत अधिकारी को से्वा से बर्खास्त करने का फैसला लिया है।

More Stories
मुख्यमंत्री उत्तराखंड का धर्मांतरण पर प्रहार, धर्मान्तरण प्रकरण में 5 अभियुक्तों को दून पुलिस ने भेजा न्यायिक अभिरक्षा में
मुख्यमंत्री धामी मुनस्यारी पहुंचे, जनता और जवानों से किया आत्मीय संवाद, सीएम ने विकास योजनाओं की समीक्षा की, “जनसेवा और सीमाओं की सुरक्षा-यही उत्तराखंड की पहचान है”-मुख्यमंत्री
रंगारंग कार्यक्रमों और भव्यता से आयोजित होगा प्रदेश का रजत जयंती समारोह कार्यक्रम- सचिव संस्कृति