देहरादून
विकासनगर बसंतपुर क्षेत्र में चोरी करने आये एक नशेड़ी युवक ने चौकीदार को बेरहमी से मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया हैं।घटना की सूचना पर मौके से बरामद सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर हत्यारें की पहचान कर पुलिस ने तीन घण्टे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं.पुलिस की गिरफ्त में आया अभियुक्त सुल्तान पुत्र गुलज़ार नशे की लत को पूरा करने के लिए पहले भी कई अपराध कर जेल जा चुका हैं।
22 वर्षीय हत्या का आरोपी सुल्तान पुत्र गुलज़ार थाना विकासनगर अंबाड़ी इलाकें का रहने वाला बताया जा रहा हैं। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से कत्ल करने का डंडा, खून से लथपथ सनी हुए कपड़े जूते और चौकीदार से लूटे गए 1250 रुपये बरामद हुए हैं।

More Stories
मुख्यमंत्री उत्तराखंड का धर्मांतरण पर प्रहार, धर्मान्तरण प्रकरण में 5 अभियुक्तों को दून पुलिस ने भेजा न्यायिक अभिरक्षा में
मुख्यमंत्री धामी मुनस्यारी पहुंचे, जनता और जवानों से किया आत्मीय संवाद, सीएम ने विकास योजनाओं की समीक्षा की, “जनसेवा और सीमाओं की सुरक्षा-यही उत्तराखंड की पहचान है”-मुख्यमंत्री
रंगारंग कार्यक्रमों और भव्यता से आयोजित होगा प्रदेश का रजत जयंती समारोह कार्यक्रम- सचिव संस्कृति