पौड़ी
पौड़ी कोटद्वार मोटरमार्ग पर रविवार को परसुंडाखाल के समीप एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है घायल महिला को जिला अस्पताल पौड़ी उपचार के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की पौड़ी से कोटद्वार की ओर जा रही एक कार परसुंडाखाल के समीप 30 मीटर नीचे खाई में जा गिरी है। जिसमें सवार 3 लोगों में से दो की मौके पर ही मृत्यु हो गई। एसआई हेमकांत सेमवाल ने बताया कि दोनों मृतक भाईं बहन थे वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है जिसे जिला अस्पताल पौड़ी में उपचार के लिए ले जाया गया है जहां पर डॉक्टर की टीम द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है। मृतक का नाम वीर सिंह पवार व सुनीता पवार है जो ग्राम बुरासी पौड़ी के निवासी थे।
More Stories
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर ली गई उनकी कुशल क्षेम, बुजुर्गाें ने दिया दून पुलिस को आशिर्वाद
देवता का अवतार हुआ गिरफ्तार, स्वंय को देवता का अवतार बताने वाले 1 फर्जी भेषधारी बाबा को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग मचाने वालों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, मामूली विवाद के चलते दो पक्षों द्वारा विधौली व केहरी गांव मे मचाया जा रहा था हुडदंग, 5 हुड़दंगी गिरफ्तार