पर्वतीय क्षेत्रों में भी सिविल पुलिस को जल्द दी जाएगी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी,शासन स्तर पर तेजी से चल रही तैयारी-मुख्यमंत्री

पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राज्य में ऐसे क्षेत्र जहां तेजी से औद्योगिक व पर्यटन की गतिविधियां बढ़ी हैं ऐसे क्षेत्र बहुत जल्द राजस्व पुलिस से लेकर रेगुलर पुलिस में शामिल किए जाएंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि राज्य सरकार चाहती है कि ऐसे सभी क्षेत्रों की सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिहाज से राजस्व पुलिस से सिविल पुलिस को क्षेत्र की कानून व्यवस्था देना जरूरी है लिहाजा इस दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है और बहुत जल्द निर्णय होने जा रहे हैं जिलों से प्रस्ताव भी मंगवा लिए गए हैं ।

About Author

You may have missed