देहरादून
अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने कहा कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़ा से कड़ा कानून का निर्माण होना चाहिए ….. महिलाओं के साथ हुई घटना पर त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए .. वर्किंग वूमेन पोस्टर खुलने चाहिए… क्योंकि यदि महिलाएं कहीं काम कर रही हैं तो शाम में आकर हुए सेव इनवायरमेंट में रह सके जहां पर उनकी सिक्योरिटी की भी पूर्ण व्यवस्था हो । इसके अलावा महिला सुरक्षा को लेकर एक ऐप होना चाहिए ..कॉल सेंटर होने चाहिए ताकि एक बटन दबाने पर महिलाओं का संपर्क सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों से हो और अधिकारी उस पर तुरंत मदद कर सके। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमें समाज को बदलना पड़ेगा …हमें अपने बेटों में संस्कर डालना चाहिए उन्हें घर में सीखाना चाहिए कि हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए।महिलाओं के सम्मान को हमें व्यवहार में लाने की जरूरत है आगे उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कड़े कानून के साथ-साथ समाज को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।

More Stories
मुख्यमंत्री उत्तराखंड का धर्मांतरण पर प्रहार, धर्मान्तरण प्रकरण में 5 अभियुक्तों को दून पुलिस ने भेजा न्यायिक अभिरक्षा में
मुख्यमंत्री धामी मुनस्यारी पहुंचे, जनता और जवानों से किया आत्मीय संवाद, सीएम ने विकास योजनाओं की समीक्षा की, “जनसेवा और सीमाओं की सुरक्षा-यही उत्तराखंड की पहचान है”-मुख्यमंत्री
रंगारंग कार्यक्रमों और भव्यता से आयोजित होगा प्रदेश का रजत जयंती समारोह कार्यक्रम- सचिव संस्कृति