देहरादून
उत्तराखंड में मानसून के जाते-जाते प्रदेशवासियों को एक बार फिर से भारी बारिश का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर तक मौसम का अलर्ट जारी किया है। जिसमें 6 अक्टूबर को ऑरेंज तो 7 अक्टूबर को रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 7 अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के लगभग सभी जिलों में तथा उनसे लगे हुए गढ़वाल मंडल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। सड़कों में अवरोध आ सकता है तथा कहीं-कहीं नालो और नदियों में अति प्रवाह का भी पूर्वानुमान लगाया गया है। प्रशासन को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कहीं पर भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटने पाए।
More Stories
उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, देहरादून समेत पांच जिलों में स्कूलों में छुट्टी, आदेश जारी
रुद्रप्रयाग जनपद के रतूड़ा पुलिस लाइन के पास चलती हुई गाड़ी पर अचानक गिरा विशाल बोल्डर, एक व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु ,तीन अन्य घायल
530 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलो के साथ 3 नशा तस्कर आये दून पुलिस की गिरफ्त में, नामी शिक्षण संस्थान में अध्यनरत छात्र, मेडिकल संचालक सहित तीन लोग गिरफ्तार