देहरादून
उत्तराखंड में मानसून के जाते-जाते प्रदेशवासियों को एक बार फिर से भारी बारिश का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर तक मौसम का अलर्ट जारी किया है। जिसमें 6 अक्टूबर को ऑरेंज तो 7 अक्टूबर को रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 7 अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के लगभग सभी जिलों में तथा उनसे लगे हुए गढ़वाल मंडल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। सड़कों में अवरोध आ सकता है तथा कहीं-कहीं नालो और नदियों में अति प्रवाह का भी पूर्वानुमान लगाया गया है। प्रशासन को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कहीं पर भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटने पाए।
More Stories
युवती के साथ बलात्कार कर उसके फोटो एवं वीडियो बनाने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
लोक उत्सव के रूप में मनाई जाएगी नंदा राजजात यात्रा : मुख्यमंत्री, 2026 में होनी है नंदा राजजात यात्रा
मुख्यमंत्री ने दशकों पुराने कुओं का जीर्णोंधार करने के दिए निर्देश