हरिद्वार
हरिद्वार जिला कारागार में चल रही रामलीला के दौरान खास नजारा देखने को मिला। रामलीला में निकाली गई राम की बारात में कैदियों के साथ साथ बंदी रक्षक भी जमकर थिरके। जेल परिसर में निकली बारात में बैंड की धुन बजी तो कैदियों ने खूब डांस किया। कैदियों को मस्ती में डांस करते देख वर्दी वाले बंदी रक्षक भी राम की बारात में डांस करने के लिए कूद पड़े और ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके। दरअसल जेल के बंदी रक्षक भी जेल परिसर में ही रहते हैं। जेल के नकारात्मक माहौल मैं जैसे ही ढोल नगाड़े बजने शुरू हुए तो वे भी खुद को डांस करने से रोक नहीं सके।
आपको बता दें कि इन दिनों जिला कारागार हरिद्वार में रामलीला का आयोजन किया गया है जिसमे जिला कारागार में बंद कैदी मंचन कर रहे हैं वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि जिला कारागार में दशहरे के दिन तक रामलीला चलेगी जिसका लिए एक माह से बंधी तैयारी कर रहे थे आज राम बरात के जेल में निकाली गई तब सभी राम बरात की मस्ती में इस तरह लीन हुए कि अपने पांव रोक नहीं पाए थिरकने लगे साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से जेल में सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और जेल में बंद कैदियों का भी मनोरंजन होता है।
More Stories
एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
मुख्यमंत्री धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का किया अवलोकन, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है फ़िल्म
आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ आयेंगे उत्तराखंड, सूबे के नए डीजीपी बन सकते है दीपम सेठ