देहरादून
खुले में सीवर बहाने वाले दो अपार्टमेंट की प्रबंधन समितियों पर नगर निगम ने कार्रवाई की है। गंगोत्री विहार स्थित क्लासिक अपार्टमेंट और मयूर विहार स्थित रेसीजोन सोसाइटी के खिलाफ स्थानीय लोग लंबे समय से मोर्चा खोले हुए थे। लंबे इंतजार के बाद अब नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए दस-दस लाख रुपये अर्थदंड लगाया है। दोनों स्थानों पूर्व में कई बार नगर निगम ने नोटिस दिए थे।
गंगोत्री विहार स्थित क्लासिक अपार्टमेंट में 65 परिवार रहते हैं। यहां बिल्डर ने सीवर के निस्तारण का उचित इंतजाम नहीं किया हुआ। लंबे समय से सीवर खुले में सड़क पर बहता है। इससे आसपास के लोगों के साथ ही सड़क से गुजरने वाले लोग परेशान थे। बीमारी का खतरा यहां बना हुआ है। कई बार अपार्टमेंट के बाहर लोग इकट्ठा हुए और विरोध जताया। यहां कुछ दूरी पर मयूर विहार स्थित रेसी जोन सोसाइट का सीवर भी बरसाती नाले में बहाया जाता है। दोनों स्थानों पर शिकायत के बाद गुरुवार को मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अविनाश खन्ना मौके पर पहुंचे। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद चुन्न्नी लाल और आसपास के लोग मौजूद थे। निरीक्षण के बाद जुर्माना लगाने के साथ ही तत्काल सीवर का समाधान कराने का आदेश दिया गया है। दोबारा आदेश का उल्लंघन मिलने पर सोसाइटी संचालकों पर केस दर्ज कराया जाएगा।
क्लासिक अपार्टमेंट में निरीक्षण में पाया गया कि क्लासिक अपार्टमेंट का सीवर उसके सामने से बहने वाली सड़क पर बहता मिला। सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के बजाए पंप लगाकर अपार्टमेंट से सीवर का पानी सड़क पर बहाया जा रहा था। नगर निगम अफसर अपार्टमेंट के अंदर पहुंचे तो बेसमेंट में पानी भरा था। इससे डेंगू के साथ ही वैक्टीरिया जनित बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ था। अपार्टमेंट से प्रतिदिन निकलने वाला कूड़ा भी खुले में डंप किया जा रहा था। इसे नगर निगम ने खोर लापरवाही मानते हुए सोसाइटी प्रबंधकों पर दस लाख रुपये का अर्थदंड लगाया है। प्रबंधन कमेटी में शामिल जगदीप सिंह बोहरा, अरुण शर्मा और पारितोष बोहरा को नोटिस देकर एक सप्ताह में रकम नगर निगम में जमा कराने का आदेश दिया गया है।
More Stories
सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 21 व्यक्तियों को लाया गया थाने
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश, नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर दिया जाए प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत लाभार्थियों को सिलेंडर भरने के लिए धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से दी जाएगी