देहरादून
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड दो नई टिहरी और तीन अन्य फर्म से जुड़े लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि ईई ने फर्मों के संचालकों को फर्जी अनुभव प्रमाण तैयार कर उपलब्ध कराए। इन फर्जी दस्तावेजों से फर्मों ने सरकारी विभागों से टेंडर हासिल किए।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्रतीक जैन निवासी द्रोणपुरी जीएमएसरोड ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। बताया था कि पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड दो नई टिहरी में कार्यरत ईई राजेंद्र पंत ने मैसर्स राजीव आनंद प्रो. राजीव आनंद कोटि कालसी, मैसर्स आरजी बिल्डवेल इंजीनियर्स गाजियाबाद और मैसर्स पीके कंस्ट्रक्शन शिमला हिमाचल प्रदेश को फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए। आरोप है कि उक्त फर्मों ने सरकारी विभागों में फर्जी दस्तावेजों से करोड़ों के कार्य हासिल किए। विकासनगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ईई समेत चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
More Stories
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर ली गई उनकी कुशल क्षेम, बुजुर्गाें ने दिया दून पुलिस को आशिर्वाद
देवता का अवतार हुआ गिरफ्तार, स्वंय को देवता का अवतार बताने वाले 1 फर्जी भेषधारी बाबा को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग मचाने वालों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, मामूली विवाद के चलते दो पक्षों द्वारा विधौली व केहरी गांव मे मचाया जा रहा था हुडदंग, 5 हुड़दंगी गिरफ्तार