देहरादून
विधायक चकराता प्रीतम सिंह ने आज मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर 25 सितंबर की अतिवृष्टि के कारण जौनसार बावर क्षेत्र में मोटर मार्गों, सिंचाई गूल, पेयजल लाइनें तथा हज़ारों बीघा सिंचित कृषि भूमि के क्षतिग्रस्त होने तथा सम्बंधित विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों का आपदा राहत प्रबंधन को लेकर उदासीन रवैये के विषय में विस्तार से अवगत कराया।
उन्होंने मुख्यमंत्री से दैवीय आपदा में हुई भारी क्षति के दृष्टिगत प्रभावित क्षेत्रों में कृषकों द्वारा बैंकों से लिये गये उद्यान ऋण व कृषि ऋण को माफ करने के साथ साथ प्रभावित परिवारों को दैवीय आपदा मद से प्रथम क़िस्त के रूप में 5-5 लाख की तत्काल आर्थिक सहायता देने तथा आपदा में हुई क्षति के आंकलन व मूल्यांकन के पश्चात तदनुसार मुआवजा दिये जाने का आग्रह किया।
More Stories
सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 21 व्यक्तियों को लाया गया थाने
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश, नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर दिया जाए प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत लाभार्थियों को सिलेंडर भरने के लिए धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से दी जाएगी