हरिद्वार
हरिद्वार स्थित आर्यनगर में एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई। बताया जा रहा है महिला का नाम रेशमा है जो आर्यनगर में ही किराए के मकान में रहती है।
स्थानीय लोगो ने बताया कि महिला मूलरूप से यूपी के बिजनौर की निवासी है। शराब के नशे में महिला दोपहर को पानी की टंकी पर चढ़ गई और नीचे कूदकर आत्महत्या की बात कहने लगी। महिला रो रो कर अपनी संपत्ति हड़पने का आरोप लगा रही थी। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को नीचे बुलाने का प्रयास किया। पुलिस के कहने पर भी महिला नहीं मानी। अंत में कुछ पुलिसकर्मी और स्थानीय युवक खुद टंकी पर चढ़े और जैसे तैसे महिला को मानकर नीचे उतारा। फिलहाल पुलिसकर्मी महिला को ज्वालापुर कोतवाली ले गए है और मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 21 व्यक्तियों को लाया गया थाने
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश, नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर दिया जाए प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत लाभार्थियों को सिलेंडर भरने के लिए धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से दी जाएगी