जिलाधिकारी सोनिका सिंह की फटकार का हुआ असर,मसूरी की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का काम हुआ शुरू

मसूरी

मसूरी में खस्ताहाल सड़कों को लेकर जिलाधिकारी सोनिका सिंह द्वारा सभी संबंधित विभाग को 3 दिन के भीतर कार्य शुरू करने के निर्देश का असर देखने को मिल रहा है जिसके तहत मसूरी में लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग और नगर पालिका द्वारा अपनी-अपनी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है जिसका निरीक्षण नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान द्वारा भी किया गया और उनके द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट कह दिया गया है कि कोई भी अधिकारी अगर लापरवाही करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। नायब तहसीलदार द्वारा मसूरी मोतीलाल नेहरू मागर्, हरनाम सिंह मार्ग, अकादमी रोड, माल रोड मसूरी, बस स्टैंड आदि सड़कों का निरीक्षण किया गया है । नायब तहसीलदार ने बताया कि एसडीएम मसूरी के निर्देशों पर उनके द्वारा सभी सड़कों पर हो रहे कामों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम मसूरी को निर्देश दिए गए हैं कि मसूरी की विभिन्न सड़कों के निर्माण को लेकर अगर किसी प्रकार की लापरवाही किसी भी विभाग के अधिकारी द्वारा की जाती है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और इसी को लेकर उनके द्वारा मसूरी की सभी खस्ताहाल सडकों की मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि मसूरी में जिलाधिकारी की बैठक में कई लोगों द्वारा शिकायत की गई थी कि कई बड़े होटल द्वारा होटल का सिवरेज खुले में डाला जा रहा है जिससे क्षेत्र में गंदगी और बदबू से बुरा हाल है इसको लेकर आज मसूरी नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभास सिंह के देखरेख में उनके द्वारा कई होटलों का निरीक्षण किया गया है उन्होंने कहा कि अगर अगर किसी भी होटल के द्वारा खुले में सीवरेज डालते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

About Author

You may have missed