हरिद्वार
हरिद्वार के पथरी में हुए शराब कांड के बाद जिले में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने खास तैयारी की है . चुनाव के दौरान अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी रखने के साथ साथ बड़ी मात्रा में फोर्स तैनात की जाएगी.एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि चुनाव में शराब के चलन को रोकने के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. पंचायत चुनाव में अवैध शराब के प्रयोग को रोकने के उपाय पर उन्होंने कहा कि जब से चुनाव शुरू हुआ है तभी से लगातार एक अभियान चलाया जा रहा है और दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई उसके पहले ही करीब 5000 लीटर के आसपास देसी, अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी अभी भी यह अभियान जारी है, देहात क्षेत्र में हमने ड्रोन की मदद लेना भी शुरू किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में भारी फोर्स की जरूरत पड़ेगी इसकी डिमांड हमने अपने उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी है जैसे ही फोर्स प्राप्त होता है उसके आधार पर वह तैनात किया जाएगा।
More Stories
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन
शराब की खुमारी, दून पुलिस ने उतारी, शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंग करने वाले 3 अभियुक्तों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही
महाराज ने पंचायतीराज राज्य मंत्री बघेल से की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने के निमित्त राज्यों को शक्ति प्रदान करने का किया अनुरोध