देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में पिकनिक मनाने गए कई युवक फंसे, एसडीआरएफ की तत्परता ने बचाई युवकों की जान

देहरादून

बीती रात हुई भारी बारिश से प्रदेश के नदी नालों का बढ़ा जलस्तर।

देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में पिकनिक मनाने गए कई युवक फंसे।

मालदेवता क्षेत्र में नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे 5 युवक।

एसडीआरएफ की तत्परता ने बचाई पांचों युवकों की जान।

कल देर रात कंट्रोल रूम को सूचना मिलने के बाद ही एसटीआरएफ की टीम हो गई थी रवाना।

युवक नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच बने टापू में फंसे थे युवक।

मालदेवता में नदी किनारे बैठकर पिकनिक मना रहे थे युवक।

अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वे सब वही पर फंस गए।

नदी को स्वयं पार करना भी उनके लिए संभव नही था।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा आरक्षी सुशील कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू कार्य किया गया।

सर्वप्रथम एक रोप को नदी के इस छोर से उस छोर पर बांधा गया तथा लाइफ जैकेट को युवकों तक पहुँचाया गया।

SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद पांचों युवकों को सकुशल किनारे निकाल लिया गया।

पांचों युवक देहरादून के रायपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं।

About Author

You may have missed