चंपावत
चंपावत के एसडीएम सदर अनिल चन्याल अचानक लापता हो गये हैं। आज सुबह उनके आवास पर न मिलने पर उनके कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट चंपावत कोतवाली में दर्ज करवाई है। एसडीएम कार्यालय में तैनात कर्मचारियों में से भी किसी को उनकी जानकारी नहीं है। एसडीएम के लावता होने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। एसपी देवेंद्र पिंचा भी अपनी छुट्टी कैंसिल कर चंपावत के लिए निकल गये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम अनिल चन्याल रविवार की शाम से ही अपने घर से लापता हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह उन्होंने अपने कार्यालय में पंत जयंती मनाई थी और शाम को अपने कुक रमेश राम की छुट्टी कर दी थी। रविवार की दोपहर को उन्होंने अपने गनर मोहन भट्ट को भी घर भेज दिया था। सोमवार की सुबह जब चालक और गनर वाहन लेकर पूल्ड आवास स्थित उनके कमरे में पहुंचे तो वे वहां नहीं मिले । दोपहर तक जब उनकी कोई जानकारी नहीं मिली तो उनके कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान ने कोतवाली में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
एमडीएम की तलाश को एसपी देवेंद्र पिंचा ने 4 टीमों को लगाया है। जिसमें लोकल पुलिस के अलावा एसडीआरएफ (SDRF), एसओजी (SOG) और आपदा की टीमें शामिल हैं।
एसडीएम चनियाल का फोन भी सुबह से बंद आ रहा है। कलेक्ट्रेट में होने वाली बैठकों में भी उन्होंने भाग नहीं लिया। मामले की जानकारी मिलने पर कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने डीएम चंपावत से फोन पर बात कर सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद लेने के निर्देश दिये हैं।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान