चंपावत
चंपावत के एसडीएम सदर अनिल चन्याल अचानक लापता हो गये हैं। आज सुबह उनके आवास पर न मिलने पर उनके कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट चंपावत कोतवाली में दर्ज करवाई है। एसडीएम कार्यालय में तैनात कर्मचारियों में से भी किसी को उनकी जानकारी नहीं है। एसडीएम के लावता होने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। एसपी देवेंद्र पिंचा भी अपनी छुट्टी कैंसिल कर चंपावत के लिए निकल गये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम अनिल चन्याल रविवार की शाम से ही अपने घर से लापता हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह उन्होंने अपने कार्यालय में पंत जयंती मनाई थी और शाम को अपने कुक रमेश राम की छुट्टी कर दी थी। रविवार की दोपहर को उन्होंने अपने गनर मोहन भट्ट को भी घर भेज दिया था। सोमवार की सुबह जब चालक और गनर वाहन लेकर पूल्ड आवास स्थित उनके कमरे में पहुंचे तो वे वहां नहीं मिले । दोपहर तक जब उनकी कोई जानकारी नहीं मिली तो उनके कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान ने कोतवाली में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
एमडीएम की तलाश को एसपी देवेंद्र पिंचा ने 4 टीमों को लगाया है। जिसमें लोकल पुलिस के अलावा एसडीआरएफ (SDRF), एसओजी (SOG) और आपदा की टीमें शामिल हैं।
एसडीएम चनियाल का फोन भी सुबह से बंद आ रहा है। कलेक्ट्रेट में होने वाली बैठकों में भी उन्होंने भाग नहीं लिया। मामले की जानकारी मिलने पर कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने डीएम चंपावत से फोन पर बात कर सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद लेने के निर्देश दिये हैं।
More Stories
प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून समेत कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी के आदेश
मुख्यमंत्री धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट, राज्य के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन पर की चर्चा
सार्वजनिक स्थानो पर खुलेआम शराब पीने वालों को दून पुलिस ने पढाया कानून का पाठ, शराबियों की बारात लेकर फिर थाने पहुँची दून पुलिस, 35 शराबियों को पुलिस की वाहन सेवा लायी थाने