हरिद्वार
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में हुए शराब कांड में मरने वालों की संख्या 6 हो गई है। रविवार को पुलिस ने इस मामले में प्रधान प्रत्याशी पति को गिरफ्तार किया है। एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र रावत ने बताया कि मामले में अब तक 6 मौत हो चुकी है। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए प्रधान प्रत्याशी बबली के पति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी बिजेंद्र गांव में झोलाछाप डॉक्टर का काम करता है और खुद ही शराब बना कर चुनाव में लोगों को पिला रहा था। एसएसपी ने बताया कि पुलिस को छापेमारी में आरोपी के पास से 35 लीटर शराब मिली है इसके अलावा शराब बनाने के इक्यूमेंट भी बरामद हुए है। एसएसपी ने बताया कि कल की घटना में 6 कुल मौत हुई है जबकि दो लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
More Stories
प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून समेत कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी के आदेश
मुख्यमंत्री धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट, राज्य के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन पर की चर्चा
सार्वजनिक स्थानो पर खुलेआम शराब पीने वालों को दून पुलिस ने पढाया कानून का पाठ, शराबियों की बारात लेकर फिर थाने पहुँची दून पुलिस, 35 शराबियों को पुलिस की वाहन सेवा लायी थाने