जनपद हरिद्वार में जहरीली शराब के सेवन से लोगों की मौत के बाद एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, अवैध शराब बिक्रेताओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध की जाए कडी से कडी कार्यवाही

देहरादून

दिनांक 09/09/22 को जनपद हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्रान्तर्गत शिवगढ, फूलगढ में अवैध शराब के सेवन के कारण 6-7 लोगों की असामयिक मृत्यु होने की घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने वाले प्रत्येक व्यक्ति विशेष को चिन्हित कर उसकी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चिति करें, यदि भविष्य में अवैध एवं जहरीली शराब सेवन करने के कारण कोई अप्रिय घटना घटित होती है तथा अवैध शराब के सेवन के कारण असामयिक मृत्यु जैसे घटना घटित होती है, उस दशा में सम्बन्धित थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए कडी दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी की भी जिम्मेदारी निर्धारित की जायेगी ।
साथ ही अवैध शराब की बिक्री के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निम्न दिशा निर्देश निर्गत किये गए ।
1- किसी भी थाना क्षेत्रान्तर्गत किसी भी स्तर पर अवैध शराब की बिक्री न हो ।
2- अवैध शराब की बिक्री करने में अब तक प्रकाश में आये व्यक्तियों तथा अन्य नये अवैध शराब बिक्रेताओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कडी से कडी निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए प्रभावी विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।
3- पूर्व में जनपद देहरादून में हरियाणा एवं पंजाब मार्का अवैध शराब की पुलिस द्वारा बरामदगी की गई है। पंजाब एवं हरियाणा से आने वाली अवैध शराब जनपद के अन्तर्गत कुल्हाल चौकी, सहारनपुर जनपद के सरहद के विभिन्न मार्गो आशारोडी, जनपद हरिद्वार बार्डर, जनपद पौडी बार्डर से आने की प्रबल संभावना रहती है । अतः उक्त रास्तों पर सघन चैकिंग करते हुए पंजाब एवं हरियाणा से आने वाली अवैध शराब पर प्रभावी निगरानी रखना सुनिश्चित करें, जिससे अवैध शराब की तस्करी संभव न हो सके ।
4- जनपद अन्तर्गत हरियाणा,पंजाब मार्का शराब बिक्री करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध सभी प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें । अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध गुण्डा एवं गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

About Author

You may have missed