फिजिक्स प्लैनेट के रैंकर बैच के छात्र-छात्राओं ने Neet के रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम किया रोशन

देहरादून

फिजिक्स प्लैनेट के रैंकर बैच के छात्रों वैष्णवी कोटियाल, प्रज्वल, आयुषी, कनिष्क सकलानी, लिजिन नायर, स्तुति, कशिश जैन और अरनव अग्रवाल ने Neet के रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ उत्तराखंड का नाम भी रौशन किया है।

देहरादून के फिजिक्स प्लैनेट की छात्रा, वैष्णवी कोटियाल ने प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में 720 में से 626 अंक एवं फिजिक्स में 180 मे से 170 अंक प्राप्त किए है।

फिजिक्स प्लैनेट के अनुसार चयनित छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त कर संस्थान को भी गौरवान्वित किया है। छात्रों के माता पिता और फिजिक्स प्लैनेट के पूरे स्टाफ ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

भारत में प्रत्येक वर्ष होने वाली दुनिया की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा मानी जाने वाली नीट/मैडिकल को क्रैक करने के लिए फिजिक्स प्लैनेट के छात्रों ने दो साल के क्लासरूम प्रोग्राम मे में दाखिला लिया। उन्होंने नीट में अच्छे अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में अपना नाम आने का श्रेय फिजिक्स प्लैनेट की कॉन्सेप्ट समझने की पद्यति और उनके निरंतर प्रयासों को दिया। उन्होंने कहा, “मैं आभारी हूं कि फिजिक्स प्लैनेट ने मुझे दोनों में मदद की है और फिजिक्स प्लैनेट के एमडी रवि सर के मार्गदर्शन एवम् कोचिंग के बगैर मैं इतने कम समय के अंतराल में विभिन्न विषयों के कॉन्सेप्ट/डाउट नहीं समझ पाती। फिजिक्स प्लैनेट के एमडी रवि सिंह ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि देश भर से लगभग 16 लाख से अधिक बच्चों ने इस परीक्षा में प्रतिभाग किया हैं परन्तु सफल छात्रों ने अपनी मेहनत और परिजनों के सपोर्ट से अपने जीवन मे सफलता की ओर एक विजयी कदम रखा हैं।
रवि सिंह ने यह जानकारी भी उपलब्ध कराई हैं कि कोरोना महामारी के समय प्रभावित शैक्षणिक वर्षों के दौरान, फिजिक्स प्लैनेट ने नीट में छात्रों को टॉप पर्सेंटाइल स्कोरर प्राप्त कराने के लिए “मील के पत्थर” साबित होने जैसी कठिन प्रस्थितियो मे भी अतिरिक्त प्रयत्न किए हैं। इसके लिए हमने अपने छात्रों के लिए हमेशा उपलब्ध रहने के लिए डिजिटल माध्यमों को आगे बढ़ाया। हमने अध्ययन सामग्री, और प्रश्न बैंकों को ऑनलाइन सुलभ बनाया। जिसे छात्रों ने उच्च अंक लेकर सही साबित किया।

फिजिक्स प्लैनेट के बारे में:-

फिजिक्स प्लैनेट मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए व्यापक परीक्षा तैयारी सेवाएं प्रदान करता है। वहीं स्कूल,बोर्ड परीक्षा और एनटीएसई, केवीपीवाई और ओलंपियाड जैसे प्रतियोगी परीक्षाएं कराकर बच्चों को नए अवसर देता है। “फिजिक्स प्लैनेट” ब्रांड गुणवत्तापूर्ण कोचिंग और विभिन्न मेडिकल (एनईईटी) और जेईई/इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं, छात्रवृत्ति परीक्षाओं में एक सिद्ध छात्र चयन ट्रैक रिकॉर्ड के साथ देहरादून में 5 साल से जुड़ा हुआ है।

About Author

You may have missed