देहरादून
डालनवाला थाना क्षेत्र स्थित बीजेपी कार्यालय के पास क़रीब 70 वर्षीय पति ने 53 साल की पत्नी की हत्या कर दी। खुलासा उस समय हुआ जब आरोपी पति पत्नी का शव लेकर हॉस्पिटल पहुंचा और हादसे की वजह से मौत होना बताया! पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी राम सिंह ने अपनी 53 वर्षीय पत्नी उषा देवी के सिर पर क्रिकेट बेट से मारकर हत्या की है। गौरतलब है कि राम सिंह की पहली पत्नी की कुछ साल पहले मौत हो गई थी आरोपी राम सिंह ने उषा देवी से 2019 में दूसरी शादी की थी । राम सिंह की पहली पत्नी से दो बच्चे थे दोनों की ही अलग-अलग कारणों से मौत हो गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की हत्या में इस्तेमाल किया गया क्रिकेट बैट बरामद कर लिया है। हत्या का कारण परिवारिक कारण बताया गया है पुलिस इस हत्या से जुड़े और भी पहलूओं पर जांच कर रही है।
More Stories
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन
शराब की खुमारी, दून पुलिस ने उतारी, शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंग करने वाले 3 अभियुक्तों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही
महाराज ने पंचायतीराज राज्य मंत्री बघेल से की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने के निमित्त राज्यों को शक्ति प्रदान करने का किया अनुरोध