पहाड़ों की रानी मसूरी की सड़कों का हाल बदहाल, मुख्यमंत्री की घोषणा से बेखबर है लोनिवि के प्रमुख अभिंयता, पत्रकारों के सवालों का नही दे सके जवाब

एजाज अहमद,प्रमुख अभियंता,लोक निर्माण विभाग

मंसूरी

पहाड़ों की रानी मसूरी की सड़कों का हाल बदहाल हो रखा है वर्तमान में सड़क गड्ढे में है या गड्ढे में सड़क है इसका अनुमान लगाए जाना मुश्किल है। बता दे कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है इसको लेकर 2 सितंबर मसूरी गोलीकांड पर मसूरी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मसूरी की जनता ने अवगत कराया था कि मसूरी की सड़कों का हाल बदहाल हो रखा है ।मसूरी एक पर्यटक स्थल है जहां पर देश-विदेश से हजारों की तादाद पर पर्यटक मसूरी पहुंचते हैं परंतु सड़कों के हालात देखकर पर्यटन व्यवसाय पर बुरा असर पड़ रहा है कई वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं कई लोग घायल हो चुके हैं परंतु लापरवाह लोक निर्माण विभाग को इससे कुछ लेना देना नहीं है जिसपर मुख्ख्यमंत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल मसूरी के मालरोड के साथ सभी सम्पर्क मार्गो को जल्द ठीक करने के निर्देश दिये गए थे। जिसपर लोक निर्माण के अधिकारी प्रमुख अभिंयता एजाज अहमद के नेतृत्व में मसूरी की सडको का निरीक्षण करने पहुचे परन्तु मात्र खानापूर्ती की गई जिसपर पत्रकारों द्वारा लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता एजाज अहमद ने सवाल किया गया तो जवाब था कि उनको पता ही नहीं है वह मुख्यमंत्री की घोषणा की गई है।मसूरी की सड़कों को कब तक ठीक कर दिया जाए यह भी उनको मालूम नहीं है ऐसे में साफ है कि लापरवाह अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं वहीं मसूरी में लोक निर्माण विभाग की पर हुए अतिक्रमण को हाल में एसडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण को हटाया गया परंतु विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण एक बार फिर नगर पालिका प्रशासन द्वारा लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर ही अतिक्रमण कर दुकान बना दी गई परंतु विभाग के भ्रटाचार में लिप्त अधिकारी आंख बंद करके बैठा रहे। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी का हाल बदहाल हो रखा है मसूरी की सड़कें गांव की सड़कों से भी बदहाल है माल रोड मसूरी शहर की मुख्य आकर्षण का केंद्र है परंतु माल रोड गडडों में तब्दील हो चुकी है वहीं कई जगह लोक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढों को इंट और मलवे से भरने का काम किया गया है परंतु उससे भी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वाहन अनियंत्रित हो रहे हैं लोग चोटिल हो रहे हैं परंतु लोक निर्माण विभाग के लापरवाह अधिकारी को से कुछ लेना देना नहीं है वही नगरपालिका परिषद मसूरी भी इसके लिए जिम्मेदार है उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत सडको को खोद कर पेयजल लाइन डाल कर दोबारा सडक के निर्माण की अनुमति दी गई थी परन्तु भ्रश्टाचार में लिप्त नगर पालिका और जल निमग के अधिकारियों के द्वारा ठेकेदार द्वारा गुणवत्तहीन सडक का निर्माण करवाया गया जो बरसात में बह गई वह सडक गडडांे में तबदील हो गई है। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग के भ्रष्टाचारी और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये वह जल्द से जल्द मसूरी की सड़कों को ठीक करवाया जाए।

About Author

You may have missed