विकासनगर
कालसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखवाड़ कालसी मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी (लोडर) अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरने से हुआ एक्सीडेंट जिसमें 8 लोग घायल हुए मौके पर थाना कालसी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर घायलों का ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू कर तत्काल घायलों को प्राइवेट वाहन के माध्यम से पीएचसी कालसी भेजवाया गया, दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी यूटिलिटी का चालक सिक्कू दास पुत्र श्री बेल्मू नि0 ग्राम धनाशू थाना कालसी, जो की मौके पर मौजूद था, पूछताछ पर इसने बताया कि यूटिलिटी गाड़ी को लखवाड़ से विकासनगर बाजार आ रहे थे गाड़ी में 10 लोग सवार थे, जब बोसान बैंड से करीब 3 किमी पहले लखवाड की तरफ रोंडा बैंड नाला पर गाड़ी की ब्रेक फेल होने के कारण साइड लगाने पर गाड़ी नाले में गिर गई, गाड़ी में सबार 8 लोगो को चोटे आई जिसमें 3 व्यक्तियों को गंभीर चोटे आई है, घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही हैं। बाद जांच आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
एसएसपी ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ की समीक्षा गोष्ठी, अपराधों की समीक्षा कर लम्बित घटनाओं के अनावरण के दिये निर्देश
चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता -सीएम धामी
सिंहनीवाला क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों से एसएसपी ने अस्पताल जाकर की मुलाकात,जाना हाल