रुद्रपुर
पंतनगर सिडकुल स्थित ब्रिटानिया बिस्कुट फैक्ट्री में देर रात आग लग गई थोड़ी देर में ही आग ने भयंकर रूप ले लिया आग की सूचना पर अग्निशमन विभाग समेत कई फैक्टरी की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची लेकिन रौद्र रूप ले चुकी आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया आग की सूचना पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत , एसएसपी मंजूनाथ टीसी समेत आला अधिकारी भी पहुंच गए। जिसके बाद प्रशासन की टीम भी आग बुझाने में लग गई बमुश्किल तड़के आग पर काबू पाया गया आग से फैक्ट्री को करोड़ों रुपए के नुकसान की संभावना है बताया जा रहा है कि आप शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।
पंतनगर सिडकुल की ब्रिटानिया फेक्ट्री में आग लगने से फेक्ट्री प्रबंधन सहित प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना को देखते हुए जिलाप्रशासन सहित पुलिस प्रशासन ने मौके पर डेरा जमाया हुआ है। आग ने फेक्ट्री के गोदाम, दफ्तर सहित अन्य हिस्से को चपेट में लिया है। अग्निशमन के एक दर्जन से अधिक वाहन और कंपनियों के निजी वाहन आग बुझाने का प्रयास कर रहे है। आग लगने से फेक्ट्री को करोड़ों रुपए के नुकसान होने की संभावना बनी हुई है।
More Stories
पुलिस प्रशासन ने मोहर्रम पर जुलूस के दृष्टिगत जारी किया यातायात रुट प्लान
आगामी कावड़ यात्रा/मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, मौलवीओं, सीएलजी मेंबरों के साथ की गई सदभावना गोष्ठी
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री