देहरादून
UKSSSC Paper leak देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के नकल माफिया केंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में यह 24वीं गिरफ्तारी है।
धामपुर नकल सेंटर के मास्टरमाइंड धामपुर निवासी केंद्रपाल को गहन पूछताछ के बाद उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार किया। उत्तर प्रदेश के इस नकल माफिया का गड़जोड उत्तराखंड के सरकारी नौकरियों के सौदागरों से था। इसके हाकम सिंह, चंदन मनराल, जगदीश गोस्वामी और ललित से गहरे संबंध थे।
केंद्रपाल अपने विभिन्न संपर्क के माध्यम से पेपर लीक की व्यवस्था करता था, इसके बाद मोटी रकम लेकर की डील की जाती थी।
वहीं गिरफ्तार केंद्रपाल से पूछताछ में एसटीएफ को अहम जानकारी मिली है। जिसके बाद रडार पर उत्तर प्रदेश के अन्य नकल माफिया आ गए हैं। जिससे इस नकल माफिया गड़जोड की तह तक जल्दी पहुंचने और पूरे गैंग की अंतिम कड़ी का पर्दाफाश शीघ्र करने होने की उम्मीद एसटीएफ ने जताई है।
बता दें कि, यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में हाकम सिंह रावत के बिजनौर निवासी साथी केंद्रपाल ने एसटीएफ उत्तराखंड के डर से 2013 के मारपीट के पुराने मामले में अपनी जमानत तुड़वा दी थी और बिजनौर जेल चला गया था। बड़े नाटकीय तरीके से जमानत तुड़वाकर जेल जाने वाले केंद्रपाल को आखिर एसटीएफ ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
More Stories
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर ली गई उनकी कुशल क्षेम, बुजुर्गाें ने दिया दून पुलिस को आशिर्वाद
देवता का अवतार हुआ गिरफ्तार, स्वंय को देवता का अवतार बताने वाले 1 फर्जी भेषधारी बाबा को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग मचाने वालों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, मामूली विवाद के चलते दो पक्षों द्वारा विधौली व केहरी गांव मे मचाया जा रहा था हुडदंग, 5 हुड़दंगी गिरफ्तार