देहरादून
आज आपदा प्रभावित क्षेत्र सरखेत पहुंचकर भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा जोशी के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम ने सरखेत पहुँचकर आपदा प्रभावित परिवारो से उनका हाल चाल जाना व राहत सामग्री वितरित की। नेहा जोशी जी द्वारा प्रभावित छेत्र के अन्तिम छोर तक पहुंचकर लोगों को सन्तावना दी व हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। क्षेत्रीय लोगों ने सरकार व प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य की सराहना की गयी । नेहा जोशी जी ने कहा कि आपदा में लापता हुए लोगों की तलाश करना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान एवं प्रशासन युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। सभी प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए पुष्कर सिंह धामी की सरकार कृतसंकल्पित है। नेहा जोशी जी के साथ महानगर उपाध्यक्ष समीर डोभाल, भाजयुमो प्रदेश सह मिडिया प्रभारी भावना चौधरी, वरिष्ठ नेता अरविंद तोपवाल, दिनेश जवाड़ी, राकेश रावत,नरेश प्याल, मनोज त्यागी आदि मौजूद रहे।
More Stories
सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए शासन – प्रशासन ने कसी कमर, मुख्य सचिव ने सम्बन्धित जनपदों एवं यात्रमार्गों की तैयारियों को परखा
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत की धनराशि
इंटरनेशनल स्ट्रीट चिल्ड्रन डे के अवसर पर बच्चों के बीच पहुँचे जिलाधिकारी तथा एसएसपी दून, इंटेंसिव केयर सेंटर में बाल भिक्षावृति तथा बाल श्रम से मुक्त कराये बच्चों के बीच पहुँचकर जाना उनका हाल