हरिद्वार
धर्मनगरी हरिद्वार में सफाई कर्मचारियों को अब जान जोखिम में डालकर सीवरेज मैनहोल की सफाई नहीं करनी पड़ेगी नालों की सफाई करते हुए कई सफाई कर्मियों की मौत दम घुटने से हो जाती थी अब रोबोट के जरिये सीवरेज के मैनहोल की सफाई बहुत जल्द हो सकती है इसे केरल की स्टार्टअप कंपनी के द्वारा बनाया गया है आज इसका उद्घाटन पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक द्वारा किया गया।
रोबोट में 36 कैमरे लगे है जो सीवर लाइन के भीतर गहराई तक जाकर जाम की सही लोकेशन पता कर सकते है रोबोट की ऑटोमेटिक भुजाए 80 फिट गहराई तक जाकर फंसे कचरे को खींचकर बाहर भी निकाल सकती है इसकी भुजाएं पानी और हवा के प्रेशर से कचरे को डि-चोक भी कर सकती है इसके उपयोग से सफाई कर्मियों को सीवरेज लाइन में उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार शहर विधायक मदन कौशिक का कहना है कि नाले की सफाई करने के लिए सफाई कर्मचारी को अंदर जाना पड़ता था जिससे उनको जान का खतरा बना रहता था इस मशीन के आने से उन्हें नाले में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी सफाई भी अच्छी तरीके से होगी।
हरिद्वार शहर की सीवर-ड्रेनेज लाइन को साफ करने के लिए अब रोबोट भी काम करेगा यह बैंडीकूट रोबोट है कैमरे की मदद से यह सुपरविजन कर सकता है बैंडीकूट रोबोट सीवर में फंसे कचरे,पत्थर, रेत को निकालने में सक्षम है सीवर इंस्पेक्शन कैमरा, पावर बकेट मशीन और पावर रोडिंग ऑपरेटर्स का काम एक अकेला रोबोट कर लेता है इस रोबोट की कार्यप्रणाली को देखने के बाद हरिद्वार प्रशासन ने इसे लाने और निर्णय लिया सीडीओ हरिद्वार प्रतीक जैन का कहना है कि यह मशीन ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों तरीके से यूज की जा सकती है इस मशीन को हमने सीएसआर के माध्यम से खरीदी है देश के कुछ नगर निगम में इस मशीन का प्रयोग किया जा रहा है इस मशीन के माध्यम से 15 से 2 हजार नालों की सफाई की जा सकती है इस मशीन का कार्य अच्छा रहा तो भविष्य में और भी मशीनें लाई जा सकती है इस मशीन की कीमत 32 लाख रुपए है।
More Stories
कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत मेहूँवाला माफी, लोहियानगर व ब्रहमपुरी मे की गई सत्यापन की कार्यवाही, संदिग्धों को थाने में लाकर की गई पूछताछ
श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में श्री राम सेना समिति के द्वारा पद यात्रा का आयोजन, भारी संख्या में लोगों ने लिया भाग
चारधाम मार्ग पर मिलेगा स्वच्छ और शुद्ध भोजन, खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने हरित चारधाम यात्रा थीम पर शुरू किया अभियान, तीर्थ यात्रियों- खाद्य कारोबारियों से लेकर स्थानीय लोगों तक सभी का चाहिए सहयोग- मुख्यमंत्री