हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित सात दुकानों पर कांवड़ मेले के दौरान चोरी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास चोरी का सामान भी बरामद किया है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोर कॉलेज के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों दोबारा किसी चोरी की वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे थे। थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में मंगलौर निवासी जीशान और भगवानपुर निवासी गुलबाहर को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने इनकी निशानदेही पर दुकान से चोरी सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपित पहले भी कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पूर्व में पेट्रोल पंप पर हथियारों के बल पर लाखों की लूट और भगवानपुर में एक चोरी के मामले में दोनों जेल जा चुके हैं।
More Stories
सड़क हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने मारी कई वाहनों को टक्कर, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित दो की मौत, मुख्यमंत्री धामी समेत तमाम नेताओ ने किया शोक व्यक्त
एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
मुख्यमंत्री धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का किया अवलोकन, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है फ़िल्म