हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित सात दुकानों पर कांवड़ मेले के दौरान चोरी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास चोरी का सामान भी बरामद किया है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोर कॉलेज के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों दोबारा किसी चोरी की वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे थे। थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में मंगलौर निवासी जीशान और भगवानपुर निवासी गुलबाहर को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने इनकी निशानदेही पर दुकान से चोरी सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपित पहले भी कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पूर्व में पेट्रोल पंप पर हथियारों के बल पर लाखों की लूट और भगवानपुर में एक चोरी के मामले में दोनों जेल जा चुके हैं।

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर “ड्रग्स फ्री कैम्पस” अभियान के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, प्रेमनगर तथा क्लेमेंटाउन क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थान से बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण हेतु पहुँची पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीमें, 200 छात्र-छात्राओं का रेंडमली ड्रग्स किट से किया गया यूरिन टेस्ट
सरेराह दबंगई दिखाने वालों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, बीच सड़क पर मारपीट व हुड़दंग कर रहे 5 व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
शारदा करिडोर, इको-टूरिज्म व आधारभूत ढांचों की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण