ठेकेदारों ने अपना आंदोलन किया तेज,टोलियां बनाकर रुकवाया कार्य, कार्य करते हुए पाये जाने पर पांच हज़ार जुर्माना वसूले जाने की दी चेतावनी,5 गुना रॉयल्टी के विरोध में आंदोलनरत है ठेकेदार

देहरादून

देहरादून के ठेकेदारों ने लोक निर्माण विभाग सिंचाई विभाग स्मार्ट सिटी नगर निगम आदि के कार्यदाई खंडों में अधिकारियों को कार्य बहिष्कार का ज्ञापन दिया तथा यमुना कॉलोनी बिंदाल नदी शिमला बायपास कुटालगेट आदि अनेक स्थानों में ठेकेदारों ने टोलियां बनाकर काम रुकवाया साथ ही उन सभी ठेकेदार साथियों को धन्यवाद जिनके काम चल रहे थे उन्होंने स्वेच्छा से काम बंद कर दिये जब तक सरकार 5 गुना रॉयल्टी के कानून को वापस नहीं लेती पूरे प्रदेश में आंदोलन लगातार इसी तरह रहेगा।

ठेकेदारों ने एक बैठक कर आन्दोलन को सफल बनाने की रणनीति पर मंथन किया गया। सभी ने एक स्वर में अपनी एकता और प्रतिबद्धता की शपथ लेते हुए अन्य साथियों से सहयोग करने की अपील की।उन्होंने नौकरशाही पर इल्जाम लगाते हुए कहा यह छोटे ठेकेदारों को खत्म करने की साजिश है जिसका सामना हम सबको सामूहिक रूप से करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इतनी गुजारिशों के बाद भी अगर कोई साथी काम करता हुआ पाया गया तो उससे पांच हज़ार जुर्माना प्रति दिन के हिसाब से वसूला जायेगा।

About Author

You may have missed