देहरादून
बहनों की रक्षा करना व उन्हें समाज की हर बुराईयों से सुरक्षा प्रदान करने को कल देश भर में मनाए जाने वाले रक्षा बंधन के त्योहार से एक दिन पूर्व आज जनपद की तिब्बती महिलाओं द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध उनसे जनपद की सभी महिलाओं के मान-सम्मान के प्रति खाकी सदैव कर्तव्यबद्ध व आम जनता की सुरक्षा को पुलिस सदैव तत्पर का तोहफा मांगा।
भाई बहन के परस्पर प्रेम को प्रदर्शित करता त्योहार रक्षा बंधन कल समस्त देश मे मनाया जाना है,जिसपर जनपद देहरादून की सुरक्षा को अपनी पुलिस टीम संग नया आयाम व प्रतिबद्ध जाहिर करने को जनता द्वारा पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुंवर की प्रशंसा की गई है तो वहीं जनपद की तिब्बती महिलाओं द्वारा पुलिस कप्तान का आभार व्यक्त करने को स्वयं आरती की थाल व राखी लेकर उनके कार्यालय पधारी। सहस्त्रधारा के तिब्बती कॉलोनी निवासी 12 महिलाओं के समूह सहित कारगी चौक स्थित एक एनजीओ की संचालिका वंदना रावत द्वारा बारी-बारी से पुलिस कप्तान के हाथ पर रक्षा सूत्र बांध उन्हें मिठाई खिला जनपद को सुरक्षित, अपराध रहित बनाये जाने का तोहफा मांगा। जिसके प्रतिउत्तर में पुलिस कप्तान द्वारा उक्त सभी महिलाओं के माध्यम से जनपद की सभी महिलाओं व हर जन की सुरक्षा को खाकी को प्रतिबद्ध बताया व उन सभी की हर सहायता,सुरक्षा को हर खाकी को परस्पर मुस्तैद रहने का वादा किया।
More Stories
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
सीएम धामी ने विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्यवाही के दिए निर्देश
नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार