देहरादून
देहरादून में आज टपकेश्वर महादेव की शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए भगवान शिव के 11 रुद्र रूपों की झांकियां निकाली जा रही है… सहारनपुर रोड स्थित शिवाजी धर्मशाला से निकलने वाली शोभायात्रा पलटन बाजार स्थित शिवालय से शहर के कई मार्गों से होते हुए गढ़ी कैंट स्थित प्राचीन टपकेश्वर महादेव मंदिर में संपन्न हुई।
सहारनपुर रोड स्तिथ शिवाजी धर्मशाला में शोभा यात्रा निकलने से पहले सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत की।। सीएम ने कहा कि राज्य की सरकार शिव भक्तों पर पहले भी फूलों की वर्षा करते हुए कांवड़ यात्रा को भव्य बनाने का काम करती रही और अब टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा में शिव भक्तों की मौजूदगी बयां करती है कि शिव भक्तों में टपकेश्वर महादेव की शोभा यात्रा को लेकर कितना उत्साह है। सुंदर- सुंदर झांकियों के साथ भोले बाबा नन्दी के साथ सबसे आगे चल रहे थे वही गण- प्रेत उनके साथ नाचते गाते मस्ती में झूम रहे थे।
इस मौके पर महिलाएं सिर पर कलश रखे यात्रा में शामिल रहे। झांकियों के अंत मे टपकेश्वर महाराज की रूद्राक्षों से सजी प्रतिमा सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। वही सेवादारों ने जगह जगह जलपान की व्यवस्था की थी।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान