देहरादून की यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय में उच्चाधिकारियों की बैठक, अच्छा कार्य करने वाले को मिलेगा इनाम, खराब कार्य करने वाले कर्मियों की पर की जाएगी कार्रवाई

देहरादून

आज अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा जनपद देहरादून की यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय के सभागर में उच्चाधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी।
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा उक्त गोष्ठी में निम्न निर्देश दिये गयेः-
जनपद में ट्रैफिक हल्कावार यातायात की सुगमता एवं सड़क दुर्घटना में कमी के आधार पर यातायात निरीक्षक से आरक्षी तक की जिम्मेदारी निर्धारित की जायेगी, न कि चालान के आधार पर।
प्रतिमाह यातायात कर्मियों के कार्यों की समीक्षा यातायात निदेशालय व पुलिस मुख्यालय स्तर पर की जायेगी।
अच्छा कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा तथा खराब कार्य करने वाले कर्मियों की पर कार्रवाई की जाएगी।
यातायात के संबंध में सुझाव एवं भागीदारी के लिए स्थानीय लोगों के साथ समय-समय पर गोष्ठीयां आयोजित की जाएंगी।
साथ ही उत्तराखंड पुलिस के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ट्रैफिक के संबंध में जागरूकता फैलाने का कार्य भी किया जाएगा।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- वी मुरूगेशन, पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक यातायात, मुख्तार मोहसिन, पुलिस उपमानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र,  करण सिंह नगन्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून,  दिलीप सिंह कुंवर, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून,  अक्षय प्रल्हाद कॉण्डे सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author

You may have missed