हल्द्वानी: चोरगलिया थाना क्षेत्र के हल्द्वानी सितारगंज राज्य मार्ग पर अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बाइक पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जिसे 108 सेवा से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी मुताबिक, उत्तर प्रदेश पीलीभीत निवासी पप्पू और संजीव पीलीभीत से हल्द्वानी को लौट रहे थे. जहां चोरगलिया थाने से कुछ दूरी बैंड के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें बाइक सवार पप्पू (35 वर्षीय) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उसका साथी संजीव गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं, सूचना पर पहुंची 108 सेवा से घायल को अस्पताल को भेजा गया. बताया जा रहा है कि दोनों युवक हल्द्वानी में समता आश्रम गली में किराए पर रहते थे. जहां हल्द्वानी में ये ई-रिक्शा चलाने का काम करते थे। फिलहाल, पुलिस पप्पू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचित किया है. जबकि, घायल संजीव की हालत गंभीर बनी हुई है।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता