हल्द्वानी: चोरगलिया थाना क्षेत्र के हल्द्वानी सितारगंज राज्य मार्ग पर अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बाइक पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जिसे 108 सेवा से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी मुताबिक, उत्तर प्रदेश पीलीभीत निवासी पप्पू और संजीव पीलीभीत से हल्द्वानी को लौट रहे थे. जहां चोरगलिया थाने से कुछ दूरी बैंड के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें बाइक सवार पप्पू (35 वर्षीय) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उसका साथी संजीव गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं, सूचना पर पहुंची 108 सेवा से घायल को अस्पताल को भेजा गया. बताया जा रहा है कि दोनों युवक हल्द्वानी में समता आश्रम गली में किराए पर रहते थे. जहां हल्द्वानी में ये ई-रिक्शा चलाने का काम करते थे। फिलहाल, पुलिस पप्पू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचित किया है. जबकि, घायल संजीव की हालत गंभीर बनी हुई है।

More Stories
शराब तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस को मिली बडी सफलता, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 3 शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 पेटी अंग्रेजी शराब व 128 पेटी देसी शराब हुई बरामद
मुख्यमंत्री धामी के विजन को ज़मीन पर उतारने में जुटा आवास विभाग, सचिवालय में आधुनिक कार्यालय भवन निर्माण को मिली रफ्तार, औचक निरीक्षण में आवास सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से की शिष्टाचार भेंट, कुशलक्षेम जाना सीएम धामी ने अपने खेत में उत्पादित चावल हरीश रावत को भेंट किए