देहरादून
पुलिस कप्तान की चेतावनी के बाद भी कुछ रेस्टोरेंट वाले बाज नहीं आ रहे हैं। बिना लाइसेंस ही शराब पिलाने में लगे हैं। ऐसे ही एक रेस्टोरेंट पर जाखन क्षेत्र में कार्रवाई की गई है। पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक व मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
रेस्टोरेंट से शराब की बोतलें और अन्य सामान भी बरामद किया गया है। एसओ राजपुर मोहन सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान राजपुर रोड पर द वॉल स्ट्रीट रेस्टोरेंट में पहुंचे। यहां देखा तो ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। बार का लाइसेंस मांगा गया तो संचालक के पास मौजूद नहीं था। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें कब्जे में लेकर संचालक रवि चौधरी निवासी क्लासिक अपार्टमेंट, गंगोत्री विहार और मैनेजर गब्बर सिंह चौहान निवासी धनसाड़ा थाना देवप्रयाग, टिहरी को गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। कप्तान ने सोमवार को रेस्टोरेंट खोलने को लेकर स्थिति साफ की थी। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा था कि रेस्टोरेंट देर रात तक खुल सकते हैं, लेकिन यदि शराब पिलाई गई और किसी ने हंगामा किया तो संबंधित संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बावजूद इसके कुछ रेस्टोरेंट संचालक मनमानी पर उतारू हैं। एसओ राजपुर ने बताया कि क्षेत्र में मंगलवार रात को भी चेकिंग जारी रहेगी।
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री