हरिद्वार
धर्मनगरी हरिद्वार की पॉश कॉलोनी बिल्केश्वर में जंगली जानवरों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी कुछ दिन पहले इसी कॉलोनी में गुलदार का वीडियो वायरल हुआ था उसके बाद आज जंगली हाथी के आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बिल्केश्वर कॉलोनी में आज सुबह एक बार फिर हाथी देखा गया है. जिसका वीडियो खुद कॉलोनी वासी द्वारा बनाया गया है
आपको बता दे कि बिल्केश्वर कॉलोनी राजाजी टाइगर रिजर्व से लगी हुई है. यहां आए दिन जंगली जानवर कॉलोनी में घुस आते हैं. इसकी वजह से कॉलोनी में रहने वाले लोग दहशत के साए में रहने को मजबूर हैं. आज सुबह भी हाथी जंगल से निकलकर कॉलोनी में घुस आया और सड़कों पर घूमता रहा. गनीमत रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. कुछ देर कॉलोनी में घूमने के बाद हाथी जंगल में चला गया.
बिल्केश्वर कॉलोनी में हाथी के आने का यह मामला पहला नहीं है. इससे पहले भी कॉलोनी में कई बार हाथी या गुलदार आ चुके हैं और लोगों का लाखों का नुकसान भी कर चुके हैं. वन विभाग लगातार जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने के दावे करता है, लेकिन जंगली जानवर वन विभाग के दावों की लगातार पोल खोलते रहते है।
More Stories
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर ली गई उनकी कुशल क्षेम, बुजुर्गाें ने दिया दून पुलिस को आशिर्वाद
देवता का अवतार हुआ गिरफ्तार, स्वंय को देवता का अवतार बताने वाले 1 फर्जी भेषधारी बाबा को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग मचाने वालों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, मामूली विवाद के चलते दो पक्षों द्वारा विधौली व केहरी गांव मे मचाया जा रहा था हुडदंग, 5 हुड़दंगी गिरफ्तार