हरिद्वार
धर्मनगरी हरिद्वार की पॉश कॉलोनी बिल्केश्वर में जंगली जानवरों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी कुछ दिन पहले इसी कॉलोनी में गुलदार का वीडियो वायरल हुआ था उसके बाद आज जंगली हाथी के आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बिल्केश्वर कॉलोनी में आज सुबह एक बार फिर हाथी देखा गया है. जिसका वीडियो खुद कॉलोनी वासी द्वारा बनाया गया है
आपको बता दे कि बिल्केश्वर कॉलोनी राजाजी टाइगर रिजर्व से लगी हुई है. यहां आए दिन जंगली जानवर कॉलोनी में घुस आते हैं. इसकी वजह से कॉलोनी में रहने वाले लोग दहशत के साए में रहने को मजबूर हैं. आज सुबह भी हाथी जंगल से निकलकर कॉलोनी में घुस आया और सड़कों पर घूमता रहा. गनीमत रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. कुछ देर कॉलोनी में घूमने के बाद हाथी जंगल में चला गया.
बिल्केश्वर कॉलोनी में हाथी के आने का यह मामला पहला नहीं है. इससे पहले भी कॉलोनी में कई बार हाथी या गुलदार आ चुके हैं और लोगों का लाखों का नुकसान भी कर चुके हैं. वन विभाग लगातार जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने के दावे करता है, लेकिन जंगली जानवर वन विभाग के दावों की लगातार पोल खोलते रहते है।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान