गोरखपुर
फिरौती की रकम लेने गोरखपुर आए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया था। वारदात में शामिल उत्तराखंड की रीता की तलाश में पुलिस टीम लगी थी। शनिवार को पुलिस टीम उत्तराखंड पहुंची और रीता को गिरफ्तार कर लिया।
एक महिला से नेपाली टेलीफोन नंबर से कॉल कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में तीन साल से फरार महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से पकड़कर पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रविवार को गोरखपुर आई।
पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। उसके तीन साथियों को पहले ही जेल भेजकर कैंट पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर लिया था। पकड़ी गई महिला की पहचान उधमसिंह नगर के आईटीआई थाना क्षेत्र के काशीपुर निवासी पवन साहनी की पत्नी रीता के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, रानीडीहा के अशोक नगर निवासी कपिलमुनि का बेटा राहुल नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता था। उसका अपहरण कर लिया गया था। 24 दिसंबर 2018 और सात जनवरी 2019 को उनकी मां के मोबाइल फोन पर नेपाली नंबर से कॉल आया।
कॉल रिसीव करने पर दूसरी तरफ से बात करने वालों ने पांच लाख रुपये फिरौती मांगते हुए कहा कि बात न मानने पर बेटे की हत्या कर देंगे। कपिलमुनि की शिकायत पर कैंट थाना पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की।
फिरौती की रकम लेने गोरखपुर आए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया था। वारदात में शामिल उत्तराखंड की रीता की तलाश में पुलिस टीम लगी थी। शनिवार को पुलिस टीम उत्तराखंड पहुंची और रीता को गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान