मुज्जफरनगर
व्यापारी राहुल तायल का परिवार घर से हंसते-खेलते हुए निकला था। सिर्फ 15 मिनट बाद ही मौत ने झपट्टा मारा। जिसने भी कार पर पेड़ गिरते देखा वही कांप उठा। सिस्टम की अव्यवस्था और अदूरदर्शिता से व्यापारी के घर की खुशियां हमेशा के लिए बिखर गई
सामाजिक संगठनों से जुड़े राहुल तायल (46) का परिवार सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करता है। राहुल की पत्नी रितु तायल बीमार थी, जिन्हें आयुर्वेदिक दवा लाने के लिए हरिद्वार जाना था। पहले कांवड़ यात्रा के चलते परिवार दवा लाने के लिए नहीं जा सका। सोमवार सुबह सात बजे परिवार घर से निकला था। ड्राइविंग सीट की बगल में रितु तायल (42) बैठी थी, जबकि दोनों बेटे शौर्य तायल (14) और विभू तायल (12) पीछे बैठे हुए थे। भैसी के निकट अचानक गाड़ी पर मौत का पेड़ गिरा। हाईवे से गुजर रहे लोग कांप गए। धम की आवाज दूर तक सुनी गई। इसके बाद चीख-पुकार मची। राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को कॉल की और खुद मदद करने के लिए दौड़े। कार के पिछले हिस्से से किसी तरह घायलों को निकालकर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज तक भिजवाया गया, जहां रितु को मृत घोषित कर दिया गया।
हादसे के बाद परिवार के आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहे हैं। मृतका के पति और बेटों का रो-रोकर बुरा हाल है। तीनों घायलावस्था में ही श्मशान घाट पहुंचे तो लोग भी गमजदा हो गए।
फर्नीचर के कारोबारी राहुल तायल का परिवार सामाजिक कार्यों में हिस्सेदारी करता है। परिवार के लोग वैश्य अग्रवाल सभा, बालाजी मंदिर समिति, गौरी शंकर मंदिर समिति, भारतीय व्यापार मंडल और पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े हुए हैं।
सैनीनगर में जैसे ही कार पर पेड़ गिरने की सूचना पहुंची तो सैकड़ों लोग दौड़ पड़े। दुपहिया वाहनों पर लोग पहुंचे। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने भी मदद की।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता