रुद्रपुर
बीते दिनों रम्पुरा क्षेत्र में हुई फायरिंग मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फायरिंग व मारपीट करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें बीती 29 जुलाई को रम्पुरा चौकी क्षेत्र में अनिल कोली व उसके साथियों पा अभियुक्त विकास गुप्ता, अजय गुप्ता, विवेक गुप्ता, अरुण गुप्ता व चंचल कश्यप द्वारा जान से मारने की नियत से तथा ईंट व पत्थरों से पथराव किया। जिसमें अनिल कोली, संजू, रिंकू, शंकर लाल व कुन्ती देवी को फायर के छर्रे लगे थे व चोट लगी थी। जिसमें वादी पप्पू कोली की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया। बता दें घटना को अंजाम देकर अभियुक्त फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस अभियुक्तों की तालाश में थी। काफी प्रयासों व सुरागसी पतारसी एवं दबिश के बाद पुलिस टीम ने शैल भवन के सामने गंगापुर रोड से पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद अभियुक्त विकास गुप्ता की निशानदेही पर उसके घर रम्पुरा से पोनिया बंदूक व एक खोखा कारतूस बरामद किया। जानकारी देते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही को अमल में लाया जायेगा।
More Stories
कल इस जिले के सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद, आदेश जारी
हरिद्वार के हर की पौड़ी में हुआ नदी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन, नदी उत्सव कार्यक्रम में नदियों की निर्मलता और स्वच्छता का लिया गया संकल्प
मुख्यमंत्री ने किया 550 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, जनपद हरिद्वार के चहुंमुखी विकास हेतु मुख्यमंत्री ने की 13 घोषणाएं