चंडीगढ़ में होगा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम; लोकगायक महेन्द्र रावत ‘माही’, दर्शन फर्सवाण समेत अन्य कलाकार देंगे रंगारंग प्रस्तुतियां

चंडीगढ़: चमोली पर्वतीय विकास परिषद (रजिस्टर्ड 1972) चंडीगढ़ के तत्वाधान में ‘मां नंदा देवी सांकृतिक संध्या’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सांकृतिक ग्रुप और लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम 28 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का आयोजन लोभाणा भवन, सेक्टर – 30, चंडीगढ़ में किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा के साथ शुरू होगी। 28 अगस्त को सुबह 11 बजे कलश यात्रा बाबा बालकनाथ मंदिर, सेक्टर 29 से कार्यक्रम स्थल लोभाणा भवन तक निकाली जायेगी। दोपहर एक बजे यहां भंडारा होगा। दोपहर 2 बजे दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

इस कार्यक्रम में बधाणी ग्रुप द्वारा ‘मां नंदा देवी लोक जात यात्रा’ की प्रस्तुति दी जायेगी। वहीं लोकगायक दर्शन फर्सवाण, सौरभ मैठाणी, मंजू नौटियाल (सुरतु मामा फेम), महेंद्र माही रावत समेत अन्य कलाकार भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, एडिशनल सोलिसिटर जनरल स्त्यपाल जैन, हिमाचल भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, चमोली युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र नेगी और उद्योगपति अरविंद बलूनी होंगे।

कार्यक्रम के निवेदक चमोली पर्वतीय विकास परिषद के अध्यक्ष बी. एस. बिष्ट, प्रधान चैन सिंह राणा, महासचिव प्रदीप रावत, सांस्कृतिक सचिव महेंद्र रावत ‘माही’ और समस्त कार्यकारिणी हैं। परिषद द्वारा लोकसंस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समय – समय पर इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए रहे हैं।

28 अगस्त को चंडीगढ़ में होने वाले इस कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि:

Chandigarh culture program

चमोली पर्वतीय विकास परिषद (पंजी.), चंडीगढ़ के पदाधिकारी:

Chamoli Hill Development Council, Chandigarh

About Author

You may have missed