टिहरी
टिहरी जिले में रात भर से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है जिसको लेकर सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है तेज बारिश के कारण कहीं रास्ते टूट गए हैं तो कहीं सड़कें पूरी तरह से टूट ध्वस्त हो गई तो कहीं गार्ड गधेरो में तेज बहाव आने से रास्ते बंद हुए हैं जिससे सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीणों को ही उठानी पड़ रही है जिससे आम जनमानस अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहा है
वही ग्रामीणों ने आपदा प्रबंधन व लोक निर्माण विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय से सड़क नहीं खोली जा रही है जिस कारण आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ओर टिहरी जिले की 11 सड़के बंद है
ग्रामीण शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि हमने सड़क बंद होने के बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात की है तो वह सुनने को तैयार नहीं है और ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी ही सड़कों को नहीं खोला गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा
राकेश राणा का कहना है कि आपदा प्रबंधन टिहरी के द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है आपदा प्रबंधन विभाग को पता ही नहीं है कि सड़क कब बंद और कब खुल गई है साथ ही लोक निर्माण विभाग को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग समय से अपने काम पुरा नहीं कर पाता है जिस कारण आए दिन सड़कें बंद हो रही हैं जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है और सड़क बंद होने के कारण राशन हो या मिट्टी का तेल हो या अन्य प्रकार के सामान से ग्रामीण वंचित हैं
लोक निर्माण विभाग बौराड़ी के अधिशासी अभियंता डी एम गुप्ता ने बताया कि तेज बारिश के चलते जिले में जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है और कई सड़कें बंद भी हैं जिनको खोलने के लिए हमने 42 जेसीबी मशीन लगाई हुई हैं और अन्य सड़को को खोलने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि उन सड़कों को खोलने में सबसे ज्यादा परेशानियां आ रही हैं जहां पर पत्थर गिर रहे हैं क्योंकि पत्थर गिरने के चलते जेसीबी मशीन ओर चालक को खतरा पैदा हो रहा है इसलिए उनको खोलने में देरी हो रही है प्रतापनगर घनसाली मोटर मार्ग जो पूरी तरह से 25 मीटर टूट गई थी उसको बनाने का काम चल रहा है और उसे तैयार करने में 15 दिन का समय लगेगा साथ ही पुलों की भी जांच की जा रही है सभी जनता से अपील है कि यदि कोई खास कार्य हो तभी ही आवागमन करें क्योंकि बरसात के मौसम में कभी भी दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है
टिहरी जिले की 13 सड़कें बन्द
1-राज्य मार्ग 69 लम्बगांव-मोटना-रजाखेत-घनसाली मार्ग किमी 3 में वाशआउट होने से अवरुद्ध है।
2- राज्य मार्ग 77 नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मार्ग किमी 1,6,8 में अत्यधिक मलवा व बोल्डर आने से अवरुद्ध है।
3- ग्रामीण मार्ग इठारना-कुखई किमी 6 व 7 में भारी मलवे से अवरुद्ध, जिसके 30 जुलाई 2022 तक सुचारीकरण की संभावना है।
4- ग्रामीण मार्ग झाला- कोटी किमी 1 में वॉशआउट होने से अवरुद्ध है।
5- ग्रामीण मार्ग बूढाकेदार-पिनस्वाड किमी 2,3 में मलवा व किमी 13 से 18.5 में मलवा व वॉशआउट है।
6- ग्रामीण मार्ग भरपूर-टोल-बौंठ- खरसाडी किमी0 11 में मलवा आने से अवरुद्ध है।
7-ग्रामीण मार्ग खोला (थापली)-मुसमोला के किमी 5 में मलवा आने से पुस्ता क्षतिग्रस्त होने से अवरुद्ध है।
8- ग्रामीण मार्ग धोपडधार-समणगांव के किलोमीटर 2 में मलबा आने से अवरुद्ध है।
9- ग्रामीण मार्ग ज्वारना-कंस्यूड़ के किलोमीटर 14 में मलबा आने से अवरुद्ध है।
10- ग्रामीण मार्ग डागर-कोठार- पालीगोडी के किलोमीटर दो 5, 6 में मलबा आने से अवरुद्ध है।
11- ग्रामीण मार्ग गहड़- पल्यापताला के किलोमीटर 10 में मलबा आने से अवरुद्ध है।
12- ग्रामीण मार्ग चाचकण्डा- सोनी के किलोमीटर 2, 3 में मलबा आने से अवरुद्ध है।
13- ग्रामीण मार्ग घुत्तू गंगी किमी 6,8,14 में मालवा आने से अवरुद्ध हैं।
More Stories
आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से की भेंट, राज्य में खेलों के व्यापक विकास, उच्च स्तरीय खेल अवस्थापना के निर्माण तथा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर की चर्चा
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक