सितारगंज
सितारगंज मिनट मार्ट स्तिथ रॉयल स्पा व् मसाज सेंटर में रुद्रपुर ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस ने एकाएक छापामारी की जहाँ पुलिस को स्पा सेंटर के कमरों से 2 लड़कियां व् 4 युवक मिले ।
हांलाकि युवक व् युवतियां किस अवस्था में पाये गए इस पर ह्यूमन टेफिकिंग पुलिस की इंपेक्टर बसंती आर्या कुछ भी बोलने से बचती नज़र आयीं । वहीँ स्पा सेंटर के काउंटर से कुछ नशीले तत्व व उनके खाली रेपर भी मिले ।
लगातार स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने के पश्चात् आज जनपद उधम सिंघ नगर की ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस ने आज सितारगंज के रॉयल स्पा व् मसाज सेंटर पर छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया ।
वहीँ स्थानीय लोगों की माने तो सितारगंज मिंट मार्ट स्तिथ रॉयल स्पा व् मसाज सेंटर में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का काला धंधा किया जाता है ।
वहीँ स्पा सेंटर पर छापेमारी की कार्यवाही के बाद ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस की इंपेक्टर बसंती आर्या ने बताया की अज्ञात की सूचना पर उनके द्वारा आज सितारगंज के मिंट मार्ट स्थित रॉयल स्पा व् मसाज सेंटर पर छापामारी की गयी जिसमे स्पा सेंटर के 2 कमरों से 2 लड़कियां व् 4 लड़के मिले जिसपर उन लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़