सितारगंज
सितारगंज मिनट मार्ट स्तिथ रॉयल स्पा व् मसाज सेंटर में रुद्रपुर ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस ने एकाएक छापामारी की जहाँ पुलिस को स्पा सेंटर के कमरों से 2 लड़कियां व् 4 युवक मिले ।
हांलाकि युवक व् युवतियां किस अवस्था में पाये गए इस पर ह्यूमन टेफिकिंग पुलिस की इंपेक्टर बसंती आर्या कुछ भी बोलने से बचती नज़र आयीं । वहीँ स्पा सेंटर के काउंटर से कुछ नशीले तत्व व उनके खाली रेपर भी मिले ।
लगातार स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने के पश्चात् आज जनपद उधम सिंघ नगर की ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस ने आज सितारगंज के रॉयल स्पा व् मसाज सेंटर पर छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया ।
वहीँ स्थानीय लोगों की माने तो सितारगंज मिंट मार्ट स्तिथ रॉयल स्पा व् मसाज सेंटर में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का काला धंधा किया जाता है ।
वहीँ स्पा सेंटर पर छापेमारी की कार्यवाही के बाद ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस की इंपेक्टर बसंती आर्या ने बताया की अज्ञात की सूचना पर उनके द्वारा आज सितारगंज के मिंट मार्ट स्थित रॉयल स्पा व् मसाज सेंटर पर छापामारी की गयी जिसमे स्पा सेंटर के 2 कमरों से 2 लड़कियां व् 4 लड़के मिले जिसपर उन लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
More Stories
आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से की भेंट, राज्य में खेलों के व्यापक विकास, उच्च स्तरीय खेल अवस्थापना के निर्माण तथा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर की चर्चा
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक