मुजफ्फरनगर के कांवड़िये की हत्या के आरोप में छह युवक गिरफ्तार, दो गुटों में हुआ था खूनी संघर्ष

रुड़की

मंगलवार को कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन मंगलौर बाईपास के पास मुजफ्फरनगर और हरियाणा के कांवड़ियों के बीच कांवड़ एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में खूनी संघर्ष हो गया था।
उत्तराखंड के रुड़की में मुजफ्फरनगर के कांवड़िये की हत्या के आरोप में पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को कांवड़ियों के दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया था। जिसके बाद कार्तिक पुत्र पवन निवासी गांव सिसौली जिला मुजफ्फरनगर की मौत हो गई थी।
मृतक के परिजनों की तहरीर पर 20 अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पांच युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। वहीं, आज सुबह पुलिस ने थाना सभालखा जिला पानीपत हरियाणा के छह युवकों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उनके दो बड़े वाहनों और एक बाइक भी बरामद कर सीज कर दी है। वहीं फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दे रही है।
मुजफ्फरनगर के गांव सिसौली भोरा कलां निवासी कार्तिक अपने साथियों के साथ हरिद्वार गंगा जल लेने आया था। मंगलवार सुबह वह साथियों के साथ गंगा जल लेकर लौट रहा था। इस बीच एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में नगला इमरती बाईपास के पास हरियाणा के कांवड़ियों से विवाद हो गया था। आरोप था कि हरियाणा के कांवड़ियों ने कार्तिक और उसके साथियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। कार्तिक के सिर में गंभीर चोट आने पर साथियों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

कार्तिक के साथियों ने फोन पर घटना की सूचना गांव में दी थी। साथ ही फरार हुए हरियाणा के कांवड़ियों के वाहन के नंबर दिए थे। इस पर ग्रामीणों की सूचना पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने छह कांवड़ियों को पकड़ लिया था। अन्य वाहन छोड़कर फरार हो गए थे। मामले में सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर 20 अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया था।

About Author

You may have missed