टिहरी
नरेंद्रनगर विकासखंड के देवल घार स्थित नवोदय विद्यालय में 8 बच्चों तथा 1 अध्यापक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से आसपास के विद्यालयों सहित समूचे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है,
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट के डा० जगदीश जोशी से मिली जानकारी के मुताबिक नवोदय विद्यालय देवल धार में कुछ बच्चों को बुखार की होने की शिकायत मिली थी, डा० जोशी ने बताया कि सूचना पर वे स्वयं व लैब टैक्नेशियन अनिल रयाल 24 जुलाई को विद्यालय पहुंचे,
विद्यालय में बच्चों व शिक्षकों सहित 190 के सैंपल लिए गये 25 जुलाई को रिपोर्ट आने पर 8 बच्चे व एक शिक्षक पोजिटिव पाये गये,सभी को विद्यालय के हॉस्टल में अलग से आइसोलेट किया गया है, कोरोना मरीजों व उनके देखभाल के लिए वहाँ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट से ने बताया कि कोरोना मरीजों सहित आसपास के सभी लोगों से कोरोना गाईड लाइन का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। क्षेत्र में कोरोना महामारी को भूलते जा रहे लोगों में एक बार इस घटना से फिर कोरोना की दहशत साफ नजर आ रही है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने दशकों पुराने कुओं का जीर्णोंधार करने के दिए निर्देश
गौकशी की घटना में वाँछित गैंगस्टर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा चुका है सलाखों के पीछे
एक बार फिर से अचानक टूटा गोविंद घाट के पास बनाया जा रहा नवनिर्माण वैली ब्रिज, 25 मई को खुलने है श्री हेमकुंड साहिब धाम के कपाट