श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी इकाई कार्यकारिणी का गठन, धर्मेंद्र सिंह अध्यक्ष शुभम गैरोला को महामंत्री चुना गया ।

मसूरी

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी इकाई की बैठक प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी की अध्यक्षता में माल रोड स्थित एक होटल के सभागार में हुई जिसमें कार्यकारिणी का गठन किया गया और सर्वसम्मति से धर्मेंद्र सिंह अध्यक्ष शुभम गैरोला को महामंत्री चुना गया ।

 

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार प्रदेश में पत्रकार हित के लिए कार्य कर रही हैं और आज मसूरी में कार्यकारिणी का गठन किया गया है उन्होंने सभी निर्वाचित सदस्य एवं पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे पत्रकारों के हित में कार्य करेंगे साथ ही समय-समय पर यूनियन की गतिविधियों को संचालित कर सामाजिक एवं सांस्कृतिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर यूनियन की गतिविधियों को आगे बढ़ाएं इस मौके पर संरक्षक पद पर प्रेम सिंह और सतीश कुमार को चुना गया वहीं उपाध्यक्ष पद पर नीरज सिंह और वीरेंद्र वर्मा महामंत्री पद पर शुभम गैरोला सचिव पद पर नितेश उनियाल रोशन वर्मा रवि बंसवाल श्याम सिंह को चुना गया कोषाध्यक्ष पद के लिए अजीत कुमार सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया इस मौके पर कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि वे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के हितों की रक्षा करेंगे और हर संभव प्रयास करेंगे कि पत्रकारों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके उन्होंने कहा कि पत्रकार आज खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है जिसके लिए वे शीघ्र ही एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित करेंगे और मसूरी में पत्रकार कॉलोनी की व्यवस्था के लिए कहेंगे उन्होंने कहा कि मसूरी के पत्रकार को अपने जीवन यापन के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है लेकिन कर्तव्य का निर्वहन करते हुए और सच्चाई को जनता तक पहुंचाने के लिए लगातार कार्य करता है चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बॉबी शर्मा व जिला कोषाध्यक्ष नीलम ढोंडियाल उपस्तिथ थे।

About Author

You may have missed